
हरहर हाहाकार
हर न्यूज़ चैनल पर उत्तराखंड में प्रकृति द्वारा मची तबाही देखकर दिल दहल गया. जिस उत्तराखंड में लोग प्राकृतिक सौंदर्य के दर्शन करने दूर-दूर से आते हैं वहां प्रकृति का यह भयावह रूप देखकर कोई भी डर जाएगा. इस घटना में कई लोगों की जान चली गयी और कई घर उजड़ गए. इस दुखद घटना पर पूरे देश को खेद है लेकिन मेरी मीडिया से यह विनती है कि इस घटना का प्रसारण करने हेतु अपने रिपोर्टर्स की जान खतरे में न डालें. कई चैनल्स पर ऐसे विरले शॉट्स देखने को मिल रहे हैं जिन्हें देखकर साफ़ लग रहा है कि इस शॉट को लेने के लिए रिपोर्टर ने कितना खतरा उठाया होगा. और इन शॉट्स से घर बैठकर देखने वालों में भी दहशत फ़ैल रही है. कृपया इस बात का ध्यान रखा जाये.
सभी बाढ़ पीड़ित परिवारों की सलामती के लिए सिर्फ मैं ही नहीं पूरा देश दिल से प्रार्थना कर रहा है. आशा है जल्द ही भगवान इस प्रकृति के कहर से उत्तराखंड को बचाएंगे और एक बार फिर उत्तराखंड की वादियाँ प्राकृतिक सौंदर्य से सजी होंगी!

सभी बाढ़ पीड़ित परिवारों की सलामती के लिए सिर्फ मैं ही नहीं पूरा देश दिल से प्रार्थना कर रहा है. आशा है जल्द ही भगवान इस प्रकृति के कहर से उत्तराखंड को बचाएंगे और एक बार फिर उत्तराखंड की वादियाँ प्राकृतिक सौंदर्य से सजी होंगी!
No comments:
Post a Comment