Wednesday, 24 July 2013

ओबामा जी वीज़ा वाले


आ. ओबामा जी ,
मुझे पता नहीं था आप वीज़ा का भी काम
देखते हैं । वर्ना कब
का कहता कि मोदी जी का छोड़ो मेरा लगवा दो
जी । मोदी जी वैसे भी प्रधानमंत्री बनने के
लिए अगले मई जून तक भारत में बिज़ी हैं ।
अब उनके पास टाइम ना है जी ।
वीज़ा का टाइम लैप्स हो जाएगा ।
आपको पता है कि राजनाथ जी भी आपके
उधर जाकर हिन्दी में वीज़ा मांग रहे हैं ।
ऐसी ख़बर छपी है ( राजनाथ ने खंडन
किया है ) वैसे मोदी कभी कुछ मांगते नहीं हैं ।
पद न सत्ता । सिर्फ सेवा देना चाहते हैं ।
पता नहीं वे वीज़ा क्यों मंगवा रहे हैं । आपने
जो काम किया है वही अगर पाकिस्तान ने
किया होता तो हमारे मोदी जी उनके
राष्ट्रपति से लेकर मेयर तक
की इतनी ज़ुबानी धुनाई करते कि पाकिस्तान
में रेडियोवेव और ब्रांडबैंड बंद करना पड़
जाता । पाकिस्तान और रेगिस्तान
का इतना जुमला बनाते हैं कि पूछो मत ।
वो भी तब जब पाकिस्तान ने
मोदी जी की वीजा पर रोक नहीं लगाई है ।
ओबामा जी हमारे मोदी जी ने आपके
किसी बंदे की आलोचना नहीं करी है । एक बार
भी आपको या आपके किसी सांसद
को वीजा न देने पर नहीं धमकाया है । आप
भारत में अमरीकी दूतावास से चेक कर
लो जी । मोदी जी या नेट पर उनके कुछ
समर्थकों की 'गाली सेना'(Abuse Army) ने
ट्विटर पर एक गाली तक नहीं दी है ।
क्या मोदी जी ने इक वार भी तैश में
बोला कि वीजा नहीं चाहिंदा । नेभर जी नेभर ।
मोदी जी ने एक बार भी नहीं कहा कि वीजा न
देना छह करोड़ गुजरातियों का अपमान है । मेरे
गुजरातियों भारत आ जाओ । ओबामा जी,
गांधी जी होते न आपकी एक ही अनशन में
हालत खराब कर देते ।
मोदी जी सदभावना मिशन वाले हैं अनशन
वाले नहीं । वीज़ा मांग रहे हैं करेक्टर
सर्टिफिकेट नई जी । क्या अमरीका के
प्रति इतने आदरशील और सहनशील
मोदी जी को वीज़ा नहीं दोगे ।
ना ओबामा जी ना । ऐसा न करना ।
वीज़ा लगवा दो मोदी जी की । कोई पूछे
तो मेरा नाम ले लेना । आप डरो नहीं ।
मोदी जी आपका वीज़ा लेकर सिलिकन वैली में
नौकरी थोड़ो न करेंगे । अरे स्टैच्यू आफ़
लिबर्टी देखेंगे । वो स्टैच्यू आफ़
लिबर्टी को इतना मिस करते हैं कि वैसी और
उससे भी ऊँची मूर्ति बना रहे हैं । सरदार पटेल
जी की । कल को अमदावाद में पेंटागन
की जगह हेक्सागन बनवा दिया न समझना ।
देखो जी एक बात साफ़ साफ़ भी कह दूँ ।
जी आप दुनिया के मालिक हो । पता है न ये
लोग इंडिया को सुपर पावर बनाना चाहते हैं ।
मतलब समझो । ये हालत कर देंगे कि आपके
यहाँ की हिलेरी से लेकर बिदेन तक भारत घूमने
आयेंगे और कहेंगे एक्स सुपर पावर के एक्स
प्रेसिडेंट को वीज़ा दो, वीज़ा दो । राजनाथ
जी को मामूली मत समझ लेना । भारत के सुपर
पावर होते ही आपको इनसे
विनती करनी पड़ेगी । अच्छा लगता है
क्या जी । जो भी यहां से जाता है मोदी जी के
लिए वीजा मांगता है । सारा अरब
आपको फ़सादी कहता है आपकी किसी ने
वीज़ा रोकी ? जापान में बम किसने
गिराया था । जापान ने आपकी वीज़ा रोकी ?
आपके सांसद गुजरात जाते हैं । मिलते हैं ।
आपने उनको मना किया कि मोदी जी से मत
मिलना हमने इनकी वीज़ा रोक रखी है ।
मेरी बात मानो तो उन साठ
सांसदों की वीज़ा रोक दो ।
जो मोदी जी की वीजा नहीं चाहते ।
ओबामा जी ये आपकी भी प्रैस्टीज
का सवाल है । देखो जी ठीक गल दस्सो ।
गुजरात के एम एल ए, मंत्री, सिपाही, अफ़सर,
लोग सब वीज़ा लेकर अमरीका घूम रहे हैं ।
मोदी जी जायेंगे तो आपका और नाम होगा ।
खूब सारे रीट्विट होंगे ।
मोदी जी अमरीका को चाहते हैं । आपने कई
साल वीज़ा नहीं दिया उन्होंने बर्दाश्त
किया कि नहीं । समझो बात को । भारत
को सुपर पावर बनाने से पहले
मोदी जी अमरीका का वीज़ा माँगा करते थे । ये
हिस्ट्री लिखवाना चाहते हो जी । मत करो ।
अमरीका वीज़ा देने वाला एक महान देश है ।
पता नहीं मोदी जी को पहली बार
अमरीका जाने की ललक है
या कभी जा भी चुके हैं । कितना सर्च करूँ जी ।
लो जी ये क्या सुन रहा हूँ । मोदी वीज़ा के लिए
अप्लाई करेंगे तो विचार करेंगे । अच्छा जी ।
वीज़ा के लिए अप्लाई नहीं किया मोदी जी ने ।
लो कल्लो बात । फारम तो भर पहले भाई ।
आपका,
ग़ैर ल्युटियन
vikas joshi

No comments:

Post a Comment

A lost hope

Fountains of lament burst through my desires for you.. Stood like the height of a pillar that you were, I could see your moving eyes ...