प्रिय पाँच रुपये,
खाते पीते कांग्रेस के प्रवक्ताओं ने आज
पाँच रुपये का जो सम्मान किया है उससे मैं
बहुत ख़ुश हूँ । पाँच रुपये को कोई कुछ समझ
ही नहीं रहा था । जब से
सिक्का चरन्नी हो गया है सारा भार पाँच
रुपया पर आ गया था । बारातों में पाँच रुपये
की गड्डी उड़ते देखी है । बैंड मास्टर
को नवाज़ कर हवा में उछालते हुए ।
पनटकिया का क्या जलवा होता था । पांच
का नोट मिला नहीं कि मिठाई की दुकान पर ।
देहातों में तीन पत्ती में पांच रुपये
को पांचाली की तरह दांव पर लगते देखा है ।
रेड लाइट पर देखा है लोग अब कार के डैश
बोर्ड से पाँच का सिक्का ही देते हैं । जिसे
देखो वही पाँच रुपया दान दिये जा रहा है ।
इतने कम में दानवीर बनने का सुख प्राप्त
किये जा रहे हैं सब । यही वो पाँच रुपया है
जिसे मोदी के लिए
प्रति श्रोता वसूला जा रहा था । जो लाख से
मिलकर पाँच लाख होकर उत्तराखंड में रौनक़
बहाल करने वाला है । पाँच रूपये के कितने
ही चिप्स के पैकेट सड़कों पर मिल जायेंगे ।
जिन्हें खाकर ग़रीबों के ललना पेट जलाते हैं ।
अमीरों के बच्चे ज़िद में पाकर ख़ुश हो जाते हैं
। पाँच रुपया चौराहों पर शनिदेव की टँकी में
खूब टपकाया जाता है । पाँच रूपये में कुछ
मिलता तो लोग ऐसे बाँटते न चलते । सबकुछ
शांति से चल रहा था । रशीद मसूद साहब ने
पाँच रुपये की औकात लगा दी । एक टाइम
का खाना मिलता है पाँच रुपये में । पाँच रुपये
का ऐसा टाइम आ गया सुनकर चकरा गया ।
रशीद साहब भी खाते हैं । बीमारी की वजह से ।
हवा और पानी फ़्री का हो तो शायद
बाक़ी दाल पानी आ जाता होगा ।
पता ऐसा बताया जैसे लंदन का हो ।
जामा मस्जिद के लोग भी भटक रहे हैं । पाँच
का खाना खाने के लिए । फटे पुराने नोट बदले
जाने की दुकानों के आगे लाइन लगी है । पाँच
नया कर रहे हैं । जिसे देख वही पाँच
का सिक्का उछाल रहा है । फ़िज़ा में पाँच
ही पाँच है । रिक्शा भी पाँच है ठेला भी पाँच है ।
खुशी के मारे सब पागल हो रहे हैं । खाना खोज
रहे हैं । पाँच रुपये को देखकर ही पेट भर रहे हैं ।
कोई अपना पाँच रुपया किसी को दान में
नहीं दे रहा है । दो टकिया की नौकरी में
तेरा लाखों का सावन जाए टाइप माहौल है ।
झंडू पंचारिष्ठ टाइप शक्तिशाली फ़ील कर
रहे हैं । आज पाँच का पंचनामा टीवी पर
आयेगा । रशीद आयेंगे,नकवी आयेंगे । एक
ग़रीब के पेट पर लात मारेंगे एक सहला़येंगे ।
रशीद साहब की कल किताब आयेगी । पाँच
रुपये में कामयाब भोजन कैसे करें ।
नकवी साहब की किताब आएगी कि पाँच रुपये
में कैसे रशीद साहब को खिला आएं ।
कुतर्कों का कुचक्र चलेगा । फिर खंडन
आयेगा । फिर नया बयान आएगा ।
बीजेपी आरोप लगाएगी सरकार ने
पैमाना घटाकर ग़रीबी घटा दी है ।
अपनी राज्य सरकारों में घटी ग़रीबी के पैमाने
नहीं बताएगी । अगर पैमाना बढ़ जाए तो देश
में ग़रीबी भी बढ़ जाए । उनके राज्यों में भी बढ़
जाएगी । फिर सबके ग्रोथ की पोल खुलेगी ।
आंकड़ों के हेरफेर के खेल का भांडा फूट
जाएगा । भारत की ग़रीबी पाँच रुपये में
इतरायेगी । रशीद साहब वित्त मंत्री बन
जायेंगे और चिदंबरम उनके खजांची । टीवी पर
ग़रीबी की हर थाली का सैंपल सजा मिलेगा ।
पाँच रुपये को भारत का राष्ट्रीय
रुपया घोषित कर दिया जाएगा । पाँच रुपये के
सम्मान में एक दिन मसूद दिवस
मनाया जाएगा । लोगों को बुला बुलाकर पंतुआ
वग़ैरह खिलाया जाएगा । छुट्टी घोषित होगी ।
लोग उस दिन सिर्फ पाँच रुपये
का ही खाना खा़येंगे । जो जो खा लेगा रईस
घोषित कर दिया जाएगा । राजनीति में मूर्ख
होते हैं । मूर्ख रहेंगे । पनटकिया काल है
कांग्रेस का ये । कपार पीटते रहिए । इसलिए
हे पाँच रुपये तुम दुखी मत होना । शान से
कहो मैं पाँच हूँ पाँच । अब कोई तुम्हें
नहीं फेंकेगा । बस ज़रा देखना बारह
रुपया बाज़ी न मार ले जाए । सरकार बारह
का बब्बर नोट न छाप दे । बब्बर करेंसी ।
तुम्हारा
गैर पनटकिया
vj.
क्या बताऊं अपने बारे में ... बस इतना समझ लीजिए की पागल हवा का झोंका हूँ .. .. जो मन करता है वही करता हूँ ... बक-बक करने की आदत है सो ब्लॉग लिख कर मन बहलाता हूँ ..... ज़मीन से जुड़ा हूँ .. सो ज़मीन की बातें करता हूँ .. छोटी-छोटी चीज़ो में खुशी ढूँढने की कोशिश करता हूँ ... बॉस मैं ओल्ड फेशन्ड .. थोड़ा सा कन्सर्वेटिव .. दूरदर्शन जेनरेशन का आदमी हूँ .. मिलने की उम्मीद करता हूँ .. बिछड़ने से डरता हूँ .. सपने देखता हूँ .. इससे ज़्यादा मेरे बारे में क्या जानोगे.... !!!!
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
A lost hope
Fountains of lament burst through my desires for you.. Stood like the height of a pillar that you were, I could see your moving eyes ...
-
अगर यकीं नहीं आता तो आजमाए मुझे वो आईना है तो फिर आईना दिखाए मुझे अज़ब चिराग़ हूँ दिन-रात जलता रहता हूँ मैं थक गया हूँ हवा से कहो बुझाए ...
-
Fountains of lament burst through my desires for you.. Stood like the height of a pillar that you were, I could see your moving eyes ...
-
परिंदे छत पे बुलाते हैं बैन करते हैं मेरी बयाज़ दिखाते हैं बैन करते हैं इन्हें पता ही नहीं बंद खिड़कियों की सिसक ये लोग रो नहीं पाते है...
No comments:
Post a Comment