आज एक अरसे बाद
जो फ़ुर्सत से बैठा
तो तुम्हारा ख़याल
आके मेरे पास बैठ गया
कुछ बोला नही
यूँही बुत बनकर मुझे तांका
कुछ देर यूँही
एक खामोशी बातें करती रही
धीरे से मैने
तुम्हारी हाथों की लकीरों को टटोला
सारी लकीरे दिखी
बस समय की लकीर ना दिखी
तुम अब भी
मुझे शून्य की तरह देखती रही
और मैं तुम्हे
एक संभावना की तरह देखता रहा
संभावना की
ये तुम्हारा ख़याल नही तुम ही हो
संभावना की
ये खामोशी नही तुम बोल रही हो
संभावना की
ये समय की लकीरें फिर से मिल गयी
संभावना की
ये शून्य अब असंख्य भाव में जी उठा
संभावना की
ये मेरी कल्पना नही हक़ीकत है
संभावना की
ये जो आज तुम लौट आई हो
कभी ना जाओगी फिर कभी
मेरे ख्वाबों की दुनिया छोड़कर
-बिस्मिल
जो फ़ुर्सत से बैठा
तो तुम्हारा ख़याल
आके मेरे पास बैठ गया
कुछ बोला नही
यूँही बुत बनकर मुझे तांका
कुछ देर यूँही
एक खामोशी बातें करती रही
धीरे से मैने
तुम्हारी हाथों की लकीरों को टटोला
सारी लकीरे दिखी
बस समय की लकीर ना दिखी
तुम अब भी
मुझे शून्य की तरह देखती रही
और मैं तुम्हे
एक संभावना की तरह देखता रहा
संभावना की
ये तुम्हारा ख़याल नही तुम ही हो
संभावना की
ये खामोशी नही तुम बोल रही हो
संभावना की
ये समय की लकीरें फिर से मिल गयी
संभावना की
ये शून्य अब असंख्य भाव में जी उठा
संभावना की
ये मेरी कल्पना नही हक़ीकत है
संभावना की
ये जो आज तुम लौट आई हो
कभी ना जाओगी फिर कभी
मेरे ख्वाबों की दुनिया छोड़कर
-बिस्मिल
No comments:
Post a Comment