Saturday, 12 January 2019

इश्क़ इश्क़ से खफा हैं क्या

इश्क़ इश्क़ से ख़फ़ा हैं क्या ,
रहने दो , पहली दफा हैं क्या।
दर्द बेवफा कभी भी हुआ नहीं,
तो इश्क़ में होती वफ़ा हैं क्या।
खोकर मुझे तुम जानोगे ,
की इश्क़ में होती जफ़ा हैं क्या।
शब् - ओ - रोज़ मुझे मिलते हो ,
मामले सब रफा - दफ़ा हैं क्या।
इश्क़ इश्क़ से खफा हैं क्या।

No comments:

Post a Comment

A lost hope

Fountains of lament burst through my desires for you.. Stood like the height of a pillar that you were, I could see your moving eyes ...