Thursday, 25 July 2013

राजनीति का पनटकिया काल

प्रिय पाँच रुपये,
खाते पीते कांग्रेस के प्रवक्ताओं ने आज
पाँच रुपये का जो सम्मान किया है उससे मैं
बहुत ख़ुश हूँ । पाँच रुपये को कोई कुछ समझ
ही नहीं रहा था । जब से
सिक्का चरन्नी हो गया है सारा भार पाँच
रुपया पर आ गया था । बारातों में पाँच रुपये
की गड्डी उड़ते देखी है । बैंड मास्टर
को नवाज़ कर हवा में उछालते हुए ।
पनटकिया का क्या जलवा होता था । पांच
का नोट मिला नहीं कि मिठाई की दुकान पर ।
देहातों में तीन पत्ती में पांच रुपये
को पांचाली की तरह दांव पर लगते देखा है ।
रेड लाइट पर देखा है लोग अब कार के डैश
बोर्ड से पाँच का सिक्का ही देते हैं । जिसे
देखो वही पाँच रुपया दान दिये जा रहा है ।
इतने कम में दानवीर बनने का सुख प्राप्त
किये जा रहे हैं सब । यही वो पाँच रुपया है
जिसे मोदी के लिए
प्रति श्रोता वसूला जा रहा था । जो लाख से
मिलकर पाँच लाख होकर उत्तराखंड में रौनक़
बहाल करने वाला है । पाँच रूपये के कितने
ही चिप्स के पैकेट सड़कों पर मिल जायेंगे ।
जिन्हें खाकर ग़रीबों के ललना पेट जलाते हैं ।
अमीरों के बच्चे ज़िद में पाकर ख़ुश हो जाते हैं
। पाँच रुपया चौराहों पर शनिदेव की टँकी में
खूब टपकाया जाता है । पाँच रूपये में कुछ
मिलता तो लोग ऐसे बाँटते न चलते । सबकुछ
शांति से चल रहा था । रशीद मसूद साहब ने
पाँच रुपये की औकात लगा दी । एक टाइम
का खाना मिलता है पाँच रुपये में । पाँच रुपये
का ऐसा टाइम आ गया सुनकर चकरा गया ।
रशीद साहब भी खाते हैं । बीमारी की वजह से ।
हवा और पानी फ़्री का हो तो शायद
बाक़ी दाल पानी आ जाता होगा ।
पता ऐसा बताया जैसे लंदन का हो ।
जामा मस्जिद के लोग भी भटक रहे हैं । पाँच
का खाना खाने के लिए । फटे पुराने नोट बदले
जाने की दुकानों के आगे लाइन लगी है । पाँच
नया कर रहे हैं । जिसे देख वही पाँच
का सिक्का उछाल रहा है । फ़िज़ा में पाँच
ही पाँच है । रिक्शा भी पाँच है ठेला भी पाँच है ।
खुशी के मारे सब पागल हो रहे हैं । खाना खोज
रहे हैं । पाँच रुपये को देखकर ही पेट भर रहे हैं ।
कोई अपना पाँच रुपया किसी को दान में
नहीं दे रहा है । दो टकिया की नौकरी में
तेरा लाखों का सावन जाए टाइप माहौल है ।
झंडू पंचारिष्ठ टाइप शक्तिशाली फ़ील कर
रहे हैं । आज पाँच का पंचनामा टीवी पर
आयेगा । रशीद आयेंगे,नकवी आयेंगे । एक
ग़रीब के पेट पर लात मारेंगे एक सहला़येंगे ।
रशीद साहब की कल किताब आयेगी । पाँच
रुपये में कामयाब भोजन कैसे करें ।
नकवी साहब की किताब आएगी कि पाँच रुपये
में कैसे रशीद साहब को खिला आएं ।
कुतर्कों का कुचक्र चलेगा । फिर खंडन
आयेगा । फिर नया बयान आएगा ।
बीजेपी आरोप लगाएगी सरकार ने
पैमाना घटाकर ग़रीबी घटा दी है ।
अपनी राज्य सरकारों में घटी ग़रीबी के पैमाने
नहीं बताएगी । अगर पैमाना बढ़ जाए तो देश
में ग़रीबी भी बढ़ जाए । उनके राज्यों में भी बढ़
जाएगी । फिर सबके ग्रोथ की पोल खुलेगी ।
आंकड़ों के हेरफेर के खेल का भांडा फूट
जाएगा । भारत की ग़रीबी पाँच रुपये में
इतरायेगी । रशीद साहब वित्त मंत्री बन
जायेंगे और चिदंबरम उनके खजांची । टीवी पर
ग़रीबी की हर थाली का सैंपल सजा मिलेगा ।
पाँच रुपये को भारत का राष्ट्रीय
रुपया घोषित कर दिया जाएगा । पाँच रुपये के
सम्मान में एक दिन मसूद दिवस
मनाया जाएगा । लोगों को बुला बुलाकर पंतुआ
वग़ैरह खिलाया जाएगा । छुट्टी घोषित होगी ।
लोग उस दिन सिर्फ पाँच रुपये
का ही खाना खा़येंगे । जो जो खा लेगा रईस
घोषित कर दिया जाएगा । राजनीति में मूर्ख
होते हैं । मूर्ख रहेंगे । पनटकिया काल है
कांग्रेस का ये । कपार पीटते रहिए । इसलिए
हे पाँच रुपये तुम दुखी मत होना । शान से
कहो मैं पाँच हूँ पाँच । अब कोई तुम्हें
नहीं फेंकेगा । बस ज़रा देखना बारह
रुपया बाज़ी न मार ले जाए । सरकार बारह
का बब्बर नोट न छाप दे । बब्बर करेंसी ।
तुम्हारा
गैर पनटकिया
vj.

BHARAT K ISS NIRMAN PE HAQ HAIMERA...

FARUKKH ABDDULA JI,

SAVINAY NIVEDAN HAI KI, MUJHE KISI KO DINNER PE LE JANA HAI...
AUR MAINE SUNA HAI K AAP 1 RS. MEI BHARPET KHANA KHILATE HAI... KRIPIYA KAR ISS 56 BHOG KA ANAND LENE KA AVSAR PRADAN KARE... ISI BAHANE MEI AUR MERI GF ... DUNIYA K UN CHUNINDA LOGO K FEHRIST MEIN AA JAAONGA ... JO 1 RS. MEIN DATE PAR GAYE HO...

AAPKA TAHE DIL SE AABHARI,

MERI GF AND UPA 2 KA SHOSHIT AVEM PRATADIT AAM NAGRIK
JAI HIND JAI BHARAT

AUR ANTIM PANKTI MEI YAHI GUNGUNAONGA...

P.S.

BHARAT K ISS NIRMAN PE HAQ HAI MERA...

Wednesday, 24 July 2013

ओबामा जी वीज़ा वाले


आ. ओबामा जी ,
मुझे पता नहीं था आप वीज़ा का भी काम
देखते हैं । वर्ना कब
का कहता कि मोदी जी का छोड़ो मेरा लगवा दो
जी । मोदी जी वैसे भी प्रधानमंत्री बनने के
लिए अगले मई जून तक भारत में बिज़ी हैं ।
अब उनके पास टाइम ना है जी ।
वीज़ा का टाइम लैप्स हो जाएगा ।
आपको पता है कि राजनाथ जी भी आपके
उधर जाकर हिन्दी में वीज़ा मांग रहे हैं ।
ऐसी ख़बर छपी है ( राजनाथ ने खंडन
किया है ) वैसे मोदी कभी कुछ मांगते नहीं हैं ।
पद न सत्ता । सिर्फ सेवा देना चाहते हैं ।
पता नहीं वे वीज़ा क्यों मंगवा रहे हैं । आपने
जो काम किया है वही अगर पाकिस्तान ने
किया होता तो हमारे मोदी जी उनके
राष्ट्रपति से लेकर मेयर तक
की इतनी ज़ुबानी धुनाई करते कि पाकिस्तान
में रेडियोवेव और ब्रांडबैंड बंद करना पड़
जाता । पाकिस्तान और रेगिस्तान
का इतना जुमला बनाते हैं कि पूछो मत ।
वो भी तब जब पाकिस्तान ने
मोदी जी की वीजा पर रोक नहीं लगाई है ।
ओबामा जी हमारे मोदी जी ने आपके
किसी बंदे की आलोचना नहीं करी है । एक बार
भी आपको या आपके किसी सांसद
को वीजा न देने पर नहीं धमकाया है । आप
भारत में अमरीकी दूतावास से चेक कर
लो जी । मोदी जी या नेट पर उनके कुछ
समर्थकों की 'गाली सेना'(Abuse Army) ने
ट्विटर पर एक गाली तक नहीं दी है ।
क्या मोदी जी ने इक वार भी तैश में
बोला कि वीजा नहीं चाहिंदा । नेभर जी नेभर ।
मोदी जी ने एक बार भी नहीं कहा कि वीजा न
देना छह करोड़ गुजरातियों का अपमान है । मेरे
गुजरातियों भारत आ जाओ । ओबामा जी,
गांधी जी होते न आपकी एक ही अनशन में
हालत खराब कर देते ।
मोदी जी सदभावना मिशन वाले हैं अनशन
वाले नहीं । वीज़ा मांग रहे हैं करेक्टर
सर्टिफिकेट नई जी । क्या अमरीका के
प्रति इतने आदरशील और सहनशील
मोदी जी को वीज़ा नहीं दोगे ।
ना ओबामा जी ना । ऐसा न करना ।
वीज़ा लगवा दो मोदी जी की । कोई पूछे
तो मेरा नाम ले लेना । आप डरो नहीं ।
मोदी जी आपका वीज़ा लेकर सिलिकन वैली में
नौकरी थोड़ो न करेंगे । अरे स्टैच्यू आफ़
लिबर्टी देखेंगे । वो स्टैच्यू आफ़
लिबर्टी को इतना मिस करते हैं कि वैसी और
उससे भी ऊँची मूर्ति बना रहे हैं । सरदार पटेल
जी की । कल को अमदावाद में पेंटागन
की जगह हेक्सागन बनवा दिया न समझना ।
देखो जी एक बात साफ़ साफ़ भी कह दूँ ।
जी आप दुनिया के मालिक हो । पता है न ये
लोग इंडिया को सुपर पावर बनाना चाहते हैं ।
मतलब समझो । ये हालत कर देंगे कि आपके
यहाँ की हिलेरी से लेकर बिदेन तक भारत घूमने
आयेंगे और कहेंगे एक्स सुपर पावर के एक्स
प्रेसिडेंट को वीज़ा दो, वीज़ा दो । राजनाथ
जी को मामूली मत समझ लेना । भारत के सुपर
पावर होते ही आपको इनसे
विनती करनी पड़ेगी । अच्छा लगता है
क्या जी । जो भी यहां से जाता है मोदी जी के
लिए वीजा मांगता है । सारा अरब
आपको फ़सादी कहता है आपकी किसी ने
वीज़ा रोकी ? जापान में बम किसने
गिराया था । जापान ने आपकी वीज़ा रोकी ?
आपके सांसद गुजरात जाते हैं । मिलते हैं ।
आपने उनको मना किया कि मोदी जी से मत
मिलना हमने इनकी वीज़ा रोक रखी है ।
मेरी बात मानो तो उन साठ
सांसदों की वीज़ा रोक दो ।
जो मोदी जी की वीजा नहीं चाहते ।
ओबामा जी ये आपकी भी प्रैस्टीज
का सवाल है । देखो जी ठीक गल दस्सो ।
गुजरात के एम एल ए, मंत्री, सिपाही, अफ़सर,
लोग सब वीज़ा लेकर अमरीका घूम रहे हैं ।
मोदी जी जायेंगे तो आपका और नाम होगा ।
खूब सारे रीट्विट होंगे ।
मोदी जी अमरीका को चाहते हैं । आपने कई
साल वीज़ा नहीं दिया उन्होंने बर्दाश्त
किया कि नहीं । समझो बात को । भारत
को सुपर पावर बनाने से पहले
मोदी जी अमरीका का वीज़ा माँगा करते थे । ये
हिस्ट्री लिखवाना चाहते हो जी । मत करो ।
अमरीका वीज़ा देने वाला एक महान देश है ।
पता नहीं मोदी जी को पहली बार
अमरीका जाने की ललक है
या कभी जा भी चुके हैं । कितना सर्च करूँ जी ।
लो जी ये क्या सुन रहा हूँ । मोदी वीज़ा के लिए
अप्लाई करेंगे तो विचार करेंगे । अच्छा जी ।
वीज़ा के लिए अप्लाई नहीं किया मोदी जी ने ।
लो कल्लो बात । फारम तो भर पहले भाई ।
आपका,
ग़ैर ल्युटियन
vikas joshi

Tuesday, 16 July 2013

फेंकू पप्पू फ़ार थेथरोक्रेसी


फेंकू पप्पू । पप्पू फेंकू । पप्पू फेंकू । फेंकू पप्पू
। फेंकू फेंकू । पप्पू पप्पू । फेंकू फेंका । पप्पू
रोका । फेंका फेंका । रोका रोका । पप्पू फेंका ।
फेंकू रोका । फेंकू टीवी पप्पू टीवी । टीवी फेंकू
टीवी पप्पू । फेंकू युवा पप्पू युवा । फेंकू देश
पप्पू देश । फेंकू पीएम पप्पू पीएम । फेंकू
दिल्ली फेंकू पुणे । पप्पू जयपुर पप्पू नोएडा ।
फेंकू बैकवर्ड पप्पू फार्वर्ड । फेंकू फेंकू फेंकू
फेंकू । पप्पू पप्पू पप्पू पप्पू । फेंकू
फेंका छक्का । पप्पू मारा छक्का । फेंकू माडल
पप्पू माडल । यक रहैन फेंकू । यक रहैन पप्पू ।
यक रहैन हम । य्य । फेंकू कहैन
चलो लकड़ी काट आइब । पप्पू कहैन
चलो लकड़ी काट आइब । फेंकू काटे एक
लकड़ी । पप्पू काटे तीन लकड़ी । हम
काटा टीवी । फेंकू कहैन चलो गुलेल बनाइब ।
पप्पू कहैन चलो गुलेल बनाइब । हम
कहा चलो हमहू गुलेल बनाइब । फेंकू बनाइन
फेंकू गुलेल । पप्पू बनाइन पप्पू गुलेल ।
हमार ? कट कूट गए । यक रहैन इर यक रहैन
बीर यक रहैन फत्ते । इय्या । फेंकू फेंका तीन
बयान । पप्पू फेंका पाँच बयान । म्यान म्यान
। बयान बयान । सरकार सरकार । फेंकू
लबरा पप्पू झबरा ।
लबरा झबरा झबरा लबरा । मार तोरी इ
पोलटिक्स के ।

Saturday, 13 July 2013

कहने का मन करता है ... कुत्ता कुत्ता होता

कुत्ता कुत्ता होता है
आदरणीय कुत्ता जी
आजकल मैं पत्र लिखने में व्यस्त हो गया हूँ ।
जब से लोग तार के बंद होने पर लोग
नानी को याद करने की तरह
नोस्ताल्जिया का उत्सव मना रहे हैं तब से
पत्र लेखन के बंद होने की आशंका में लिखने
लगा हूँ । तो प्यारे कुत्ता जी तुम भारतीय
राजनीति के भी वफ़ादार हो । तुम हिन्दू
हो कि मुसलमान हो ये नहीं मालूम लेकिन तुम
कुत्ता हो यह पता है । तुम मुस्लिम
राष्ट्रवादी हो या हिन्दू राष्ट्रवादी यह
नहीं मालूम पर तुम एक कुत्ता हो यह पता है ।
टीवी के एंकर और प्रवक्ता बेवजह
तुम्हारी तुलना इंसानों की ज़ात से कर रहे हैं ।
कुत्ता सिर्फ कुत्ता होता है । कुत्ते
का बच्चा भी कुत्ता होता है ।कुत्ते
का पापा भी कुत्ता होता है । कुत्ते
की मम्मी भी कुत्ता होती है । कुत्ता कार के
नीचे आ जाता है । जब आता है कार
का ड्राइवर ब्रेक भी नहीं मारता ।
कुचलता हुआ चला जाता है । पीछे से
आती गाड़ी भी मरे कुत्ते
को कुचलती चली जाती है ।
कुत्ता कुचलता रहता है । सड़क पर भी और
राजनीति में भी । सड़क का ड्राइवर कुचलकर
भाग जाता है । कभी किसी ड्राइवर को कुत्ते
की मौत के ग़म में रोते नहीं देखा । कुचलने के
बाद भागता नहीं है वो बस अपनी रफ़्तार में
चलता रहता है । रोज़ कुत्ते कुचले जा रहे हैं ।
क़ानून भी तुम कुत्तों के कुचल देने पर
सज़ा नहीं देता । एक नहीं सौ कुत्ते कुचल
जायें किसी आदमी को सज़ा नहीं मिलेगी ।
तुम कुत्तों को कुचल देना किसी क़ानून में
अपराध नहीं है । जितना मैं जानता हूँ । कम से
कम राजनीति में तुम्हारे कुचले जाने का दुख है
। बहुत है । कुचले तो तुम मम्मी पापा भी जाते
हो मगर जब तुम्हारा पप्पी कुचला जाता है
तब दुख होता है । भारतीय संस्कृति में जीवन
का सम्मान न होता तो यह दुख ज़ाहिर भी न
होता । बल्कि सवाल ही न होता । तुम आए
दिन कुचले जाते हो क्या ये कुचलने वाले
भूटान संस्कृति से आते होंगे । टीवी को कोई
काम नहीं है । दुख दुख होता है । दुख
कुत्ता नहीं होता । कुत्ता हिन्दू मुसलमान
नहीं होता । बात का बतंगड़ है । चारों तरफ़
अंधड़ है । रायटर टाइम्स के लोग कुत्ते
का मर्म समझते हैं । भारतीय और
मीडिया तुम कुत्तों को हिक़ारत की निगाह से
देखते हैं । देसी कहते हैं । गली का कुत्ता कहते
है । कुत्ता कुत्ता गाली देते हैं । कुत्ते को लात
मारते हैं । सारे भारतीय जैकी श्राफ नहीं होते ।
तेरी मेहरबानियां नहीं देखते हैं । फिर भी कहते
हैं कि भारतीय संस्कृति में जीवन का सम्मान
है । शायद कुत्ते का नहीं है । तुम युधिष्ठिर
जी के साथ स्वर्ग चले गए थे । काहे आ गए ।
वहीं रहना था । तभी कहता हूँ पैराग्राफ़ मत
बदलो । एक साँस में बोलो और लिखो ।
व्याकरण प्राधिकरण है । मत डरो ।
तो सुनो हिन्दुस्तान के कुत्तों, तुम कुत्ता हो ।
तुम भाजपा हो न कांग्रेस हो । टीवी मत देखो ।
वहाँ कुत्तों के नाम पर भेड़ों की लड़ाई
हो रही है । तुमको इंसान बनाकर
भी लतियाया जा रहा है । गरियाया जा रहा है ।
सड़क पर सँभल कर चलो । कुचले जाने से
बचो । भारत के लोग देसी कुत्ता नहीं पालते हैं
। विदेशी पालते हैं क्योंकि विदेशी कुत्ते
सड़कों पर नहीं कुचले जाते । घरों में पाले जाते
हैं । विदेशी मीडिया और
विदेशी कुत्तों की बात ही कुछ और है । देश में
कुछ और बचा नहीं । कुछ हुआ नहीं ।
कुत्ता तुम नेशनल न्यूज़ हो । फिर भी तुम
टीवी मत देखना । आदमी तुम्हारे कुचले जाने
पर दुखी होने का स्वाँग कर रहा है । तुम आज
भी कहीं न कहीं कुचले गए होगे । रायटर
को बताना कि कौन दुखी हुआ है । सिर्फ और
सिर्फ कुत्ते के लिए । इंडियन मीडिया को मत
बताना । बहस बकवास है । राजनीति में सब
हगवास है । बाक़ी सब बदहवास हैं ।
कुत्ता कुत्ता है । देसी तो और भी कुत्ता है ।
तुम्हारा

कुत्ताभीरू

Sunday, 7 July 2013

BREAK ON...

You know the day destroys the night
Night divides the day
Tried to run
Tried to hide
Break on through to the other side
Break on through to the other side
Break on through to the other side,
yeah
We chased our pleasures here
Dug our treasures there
But can you still recall
The time we cried
Break on through to the other side
Break on through to the other side
Yeah!
C'mon, yeah
Everybody loves my baby
Everybody loves my baby
She get
She get
She get
She get high
I found an island in your arms
Country in your eyes
Arms that chain us
Eyes that lie
Break on through to the other side
Break on through to the other side
Break on through, oww!
Oh, yeah!
Made the scene
Week to week
Day to day
Hour to hour
The gate is straight
Deep and wide
Break on through to the other side
Break on through to the other side
Break on through
Break on through
Break on through
Break on through
Yeah, yeah, yeah, yeah
Yeah, yeah, yeah, yeah, yeah

A lost hope

Fountains of lament burst through my desires for you.. Stood like the height of a pillar that you were, I could see your moving eyes ...